संवाददाता/ तेनुघाट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय को संबोधन करते हुए पूरे देश में मंगलवार की रात्रि 12 से 14 अप्रैल तक लोक डाउन कर लगों को अपने घरों से निकलने की लिये मना कर दिया। उन्होंने बुरे समय मे संयम बरतने का संकेत दिया। लॉक डाउन के पहले ही दिन तेनुघाट बेरमो प्रशाशन के द्वारा सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को शक्ति से निपटने निर्देश दिया।
कोई दुकानदार मनमानी करते पकड़े गए तो सीधे धारा 144 के उलंघन के मामले केश दर्ज करने का आदेश दिया। तेनुघाट आसपास के क्षेत्रों में अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन ने स्वयं गस्ती कर लोगो को चेतावनी दिया। तेनुघाट एफ टाइप चौक पर ओपी प्रभारी विजय सिंह के द्वारा दलबल के साथ लगे छिटपुट भीड़ को खदेड़ कर भगाया, तथा अन्य जगहों से आने जाने वाले लोगों को जांच पड़ताल कर आने जाने की अनुमति दी गई।
बाजार में सन्नाटा पसरा रहा सभी के अंदर कोरोना का भय व्याप्त नजर आया और लोग बाजार में नजर नहीं आए। कुछ लोग जिन्हें दूध, सब्जी, दवा और कुछ जरूरी चीज की जरूरत थी, वह बाजार में नजर आए। इस दौरान प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।
लोगों को जो बाहर घूम रहे थे प्रशासन उन्हें घर जाने के लिए समझाता रहा और लोग प्रशासन की बात मानकर वापस अपने घर की ओर लौट गए। वही दुकानों पर घेराव बनाकर लोगों को दूरी में रहकर सामान लेने का आग्रह दुकानदारों के द्वारा किया गया। साथ ही दुकान में अंदर नहीं जाने के लिए एक बैरियर भी बनाया हुआ।
489 total views, 2 views today