विद्यापति सम्मान से नवाजे गये वरिष्ठ पत्रकार विकास महाराज

संवाददाता/ बोकारो। मानव सेवा व सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय अग्रणी संस्था ‘मिथिला सांस्कृतिक परिषद (बोकारो) के तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में वरिष्ठ पत्रकार विकास चन्द्र महाराज को विद्यापति सम्मान 2020 से नवाजा गया। मौके पर अन्य दर्जनो पत्रकारो को भी सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन बोकारो के सेक्टर चार स्थित मिथिला एकेडमिक पब्लिक स्कूल के सभागार में गत रविवार को सम्पन्न हुआ। उल्लेख्य है की वरीष्ठ पत्रकार विकास चन्द्र महाराज को इसके पूर्व देश के सर्वांधिक सक्रिय पत्रकारो की संस्था भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के द्वारा मध्य प्रदेश के झाबुआ में और इंदौर के पास धार जिला के मनावर में पत्रकारो की राष्टीय सेमिनार में राष्ट्र स्तरीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार मिल चुका है।

उपरोक्त सेमिनारो में देश के दर्जनों राज्यो से करीब पांच हजार पत्रकारों सहित देश के दर्जनो प्रसिद्ध पत्रकार मौजूद थे। गत रविवार को मिथिला सांस्कृतिक परिषद के द्वारा आयोजित उपरोक्त समारोह में मुख्य अतिथि बोकारो कारखाने के मुख्य महाप्रबंधक कुमुद कुमार ठाकुर, मिथिला एकेडेमिक पब्लिक स्कूल के चेयरमेन पी के झा, मि सां परिषद के महासचिव राजेन्द्र कुमार, एस आर यू के महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) हरिहर झा और परिषद की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अंजू झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एसोसिएशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट (AIJ) के नेशनल वाईस प्रेसीडेंट व वरीष्ठ पत्रकार विकास चन्द्र महाराज को विद्यापति सम्मान के अलावा वरीष्ठ पत्रकार विजय कुमार झा, अजय अश्क, धनन्जय प्रताप, शम्भू पाठक, अक्षय कुमार, अरविन्द शर्मा, अभय मिश्र गौतम, अरूण पाठक, शशि शर्मा, जय सिन्हा, आशीष सिन्हा, राम प्रवेश, दीपक कु. झा सहित अन्य दर्जनो संवाददाताओ व फोटोग्राफरो को भी सम्मानित किया गया। उपरोक्त मौके पर ‘देश के वर्तमान परिपेक्ष्य में मीडिया की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी आयोजित हुआ।

जिसे वरिष्ठ पत्रकार विकास चन्द्र महाराज के अलावा अक्षय कुमार, अरविन्द शर्मा, धनन्जय प्रताप, अभयमिश्र गौतम और अरूण पाठक सहित कई पत्रकारो ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता पत्रकार अजय अश्क ने की तथा संचालन वरीष्ठ पत्रकार विजय कु. झा व समाजसेवी सुनील मोहन झा ने किया। समारोह में ए. के झा, एस के झा, अमरेन्द्र झा, तुलानंद झा, के सी झा, राम कृष्ण चौधरी, उषा झा, जयंति पाठक, गणेश झा, श्रवण कु. झा, राजीव कंठ सहित अन्य दर्जनो लोग उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में मिथिला एकेडमी स्कूल के शिक्षक दीपक कुमार व धीरज कु. आदि ने अहम भूमिका निभाई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विवेकानंद झा ने किया।

 415 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *