एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (Internation Women’s Day) के अवसर पर 8 मार्च की संध्या करगली ऑफिसर्स क्लब (Kargali Officers Club) परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.एंड के.क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव की धर्म पत्नी के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के अधिकारियों की पत्नी शामिल रही।
यहां आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र में लगभग दो दशक से पत्रकारिता के माध्यम से उत्कृष्ट योगदान के लिए अलका मिश्रा के अलावा सशक्त व् प्रखर महिला माधवी दास, अस्ताना, ललिता किड़ो तथा बिमला केवट को सम्मानित किया गया। मौके पर डाॅ. अनिता चौधरी, लालमिता राम, शालिनी सिंह, सरिता सक्सेना आदि उपस्थित थी।
543 total views, 2 views today