एस.पी.सक्सेना/ रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार का पहला बजट 2020-21 पेश किया गया। बजट 86,370 करोड़ सदन की पटल पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया। जिसमें किसानों की कर्ज माफी के लिए 2,000 करोड़ का प्रावधान, 100 यूनिट बिजली फ्री, 300 यूनिट से कम खर्च करने पर एपीएल परिवारों को भी अब मिलेगा 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ। प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, रसोईया एवं सहायिका के मानदेय में ₹ 2000 की प्रतिमाह वृद्धि, पर्यटन के क्षेत्र में 50,000 रोजगार एवं स्वरोजगार, मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत।
जिसमें सभी समाज एवं समुदाय के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना करने, लूंगी, धोती, साड़ी योजना का फिर से होगा शुभारंभ। पेश बजट में बाबासाहेब आंबेडकर योजना के तहत 5000 आवासों का निर्माण, युवाओं के लिए 5000 से 7000 बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान, डिजिटल शिक्षा से सरकारी विद्यालयों को जोड़ने, 5 रूपया में दाल भात मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरुआत, प्रत्येक पंचायत में 5 चापाकल/ कुआं का निर्माण साथ ही सैकड़ों जनहित में कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा आदि शामिल है।
543 total views, 4 views today