संवाददाता/ मुंबई। कोरोना (CoronaVirus) प्रभावित देश से लौटे 4 संदिग्ध मरीजों को मनपा के कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital) में भर्ती किया गया। सभी को सर्दी-जुखाम, बुखार की शिकायत होने की बात मनपा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कही। इसमें से 2 इटली और एक बीजिंग से आए पुरुष को बुधवार को और शंघाई से आई एक महिला को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किया गया। सभी मरीजों की स्वैब टेस्टिंग की गई है। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब तक 5 हजार 981 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। राज्य में 4 लोग कोरोना प्रभावित देश से आए हैं, इनमें से 91 लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अच्छी बात यह है कि अब तक राज्य में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
332 total views, 2 views today