संवाददाता/ मुंबई। धारावाहिक और फिल्म जगत में किस्मत आजमाने वाले नए कलाकार को प्रेरित करने वाले हर्ष केडिया (Harsh Kedia) की “जर्नल ऑफ ए सीरियल एंटरप्रेन्योर” नामक पुस्तक का विमोचन बांद्रा पश्चिम के टाईटल वेब में किया गया। इस अवसर पर प्रमोद जी, सरोज केडिया, डॉ. जोसेफ थॉमस, आशा हरिहरन व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। बताया जाता है कि हर्ष केडिया सीने जगत में प्रेरणा के मिसाल है। इससे पहले भी उन्होने दो पुस्तकें लिखी हैं, जो काफी चर्चित हुई।
882 total views, 2 views today