शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है-नाईक
संवाददाता/ मुंबई। डैफोडिल हाई स्कूल (Daffodil English High School) का 17वां वार्षिकोत्सव गोवंडी सिग्नल स्थित आशा समाज कल्याण हॉल में काफी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती के फोटो पर पुष्प भेंट की गई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मुश्ताक शेख, नगरसेविका अंजली नाईक (Anjali Naik) व स्कूल के अध्यक्ष सुशील सिंह के अलावा सभी शिक्षक और छात्र मौजूद थे।
मिली जानकारी में अनुसार स्वामी शिक्षण संस्थान एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित डैफोडिल हाई स्कूल का 17वां वार्षिकोत्सव माफी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मनपा शिक्षण विभाग की अध्यक्ष नगरसेविका अंजलि नाईक ने स्कूल के संचालकों को वार्षिकोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा की शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। शिक्षा हमारा संवैधानिक व मौलिक अधिकार है। इस लिए देश के हर नागरिक को शिक्षा लेना चाहिए। इसके लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा की अगर किसी को शिक्षा से संबंधित कोई भी सहायता की आवश्यकता होगी तो मुझसे सीधा संपर्क कर सकता है।
वहीं पूर्वी उपनगर शिक्षण विभाग के अधिकारी मुश्ताक शेख ने कहा की राज्य सरकार व मनपा द्वारा मुंबई सहित पूरे राज्य में मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की गई है। इससे वंचित रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। डैफोडिल हाई स्कूल के अध्यक्ष सुशील सिंह ने सभी शिक्षको को वार्षिकोत्सव की बधाई दी। उन्होंने छात्रों की सराहना करते हुए कहा की आप सभी पर माँ सरस्वती की कृपा है। इस दौर में शिक्षित होना बेहद जरूरी है, शिक्षा की बदौलत ही देश का विकास किया जा सकता है। इसलिए हर क्षेत्र को अपना लक्ष्य बनाना चाहिए। वार्षिकोत्सव का संचालन यहां की प्रधानाध्यापक ने दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रीयगण व सरस्वती वंदना से की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र व उनके अभिभावक मौजूद थे।
602 total views, 2 views today