TMC में वर्ल्ड कैंसर डे पर मरीजों में बंटा कंबल

भारतीय कामगार सेना का संयुक्त कार्यक्रम

नेहा खान/ मुंबई। वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) व बालासाहेब ठाकरे की जयंती (Balasaheb Thackeray Jayanti) के अवसर पर स्थानीय लोकायुक्त समिति और भारतीय कामगार सेना की ओर से टाटा मेमोरियल सेंटर (Tata Memorial Centre) के मरीजों व उनके रिश्तेदारों के लिए फल, भोजन, कंबल, बेड शीट्स और अन्य उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया। इसके अलावा रक्तदान शिबिर और मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर लोकायुक्त समिति और भारतीय कामगार सेना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में टीएमसी के डायरेक्टर आर. ए बड़वे, विधायक सचिन भाउ अहिर, गजानन कृतिकर, पूर्व महापौर श्रीमति श्रद्धा जाधव, स्थायी समिति के अध्यक्ष और वामन भोसले, इकाई समिति के अध्यक्ष उल्हास बिलय भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उपरोक्त गणमान्यों के हाथों मौसम का मिजाज देखते हुए कैंसर रोगियों में करीब 450 कंबल, बेड शीट्स और अन्य उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया।

इसके बाद रक्तदान शिबिर में 321 यूनिट ब्लड टीएमसी के ब्लड बैंक में जमा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इकाई के अध्यक्ष तुकाराम गवली, महासचिव नंदकिशोर कासकर, राहुल सावंत, महेन्द्र इंदुलकर, प्रीतम शिंदे, भगवान भोले, ललित फोंडेकर, जगदीश सोलंकी, राजू शेरवाडी, प्रेम गोंडी, नितिन गवली, नितिन गावड़ी दिनेश चावड़ा, वसंत वलोदरा, देवेंद्र बाल्मीकि, साव ज्योति चव्हाण, शशिकला कटकर, राखी बागड़ी, मंजरी बागव आदि ने अहम भूमिका निभाई।

 426 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *