संवाददाता/ कथारा। डीएवी कथारा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा संचालित 2017 के जेईई मेंस परीक्षा में 41 बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराई और शतप्रतिशत बच्चों ने उपरोक्त परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाजी मार स्कूल का नाम रोशन किया।
उपरोक्त परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 6 बच्चों ने बच्ची सर्व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया जहां विद्यालय के प्राचार्य ने डॉक्टर मनोज कुमार सभी बच्चों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला आफजाई की।
जहां बच्चे सिद्धार्थ कुमार सिंह, नागेंद्र कुमार, आदित्य कुमार झा, प्रवीण कुमार अंजली मंडल तथा ममता कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डॉक्टर मनोज कुमार सभी बच्चों को आशीर्वाद वचन देते हुए कहा कि जिस तरह इन बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यालय का मान बढ़ाया है उसी तरह बच्चों का भी उज्ज्वल हो।
430 total views, 2 views today