शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के पास फायरिंग

साभार/ नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग के दो दिन बाद शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में भी पुलिस बैरिकेड के पास फायरिंग हुई है। आरोपी ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग की है। पुलिस बैरिकेड के पास फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

बता दें कि शाहीन बाग में तकरीबन डेढ़ महीने से नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। आरोपी का नाम कपिल गुर्जर बताया जा रहा है और वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है। शाहीन बाग थाने ले जाकर कपिल गुर्जर से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि यह शख्स हवा में फायरिंग कर रहा था, जिसे तुरंत की गिरफ्तार कर लिया गया।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिस के पास में खड़े शख्स ने दो-तीन बार फायरिंग की। उसने बताया, ‘हमने अचानक गोलियों की आवाज सुनी। उस समय वह ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहा था। उसके पास सेमी ऑटोमेटिक गन थी और उसने दो राउंड फायर किए। पुलिस उसके पीछे खड़ी थी। उसने आगे बताया कि जब उसकी बंदूक जाम हो गई, तो वह भागने लगा।

उसने फिर से फायरिंग की कोशिश की बंदूक को झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद हमने कुछ पुलिसवालों की मदद से उसे पकड़ लिया। इससे पहले गुरुवार को दिल्‍ली के जामिया इलाके में सीएए का विरोध कर रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने गोली चला दी थी जिसे पुलिस ने मौके पर हिरासत में ले लिया था। उसकी गोली से शादाब नाम का एक छात्र घायल हो गया था।

बता दें कि शाहीन बाग में सीएए (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की अगुआई मुख्य तौर पर महिलाएं कर रही हैं। इस प्रदर्शन में हर रोज हजारों की तादाद में समर्थकों का जमावड़ा लग रहा है। मालूम हो कि जामिया, शाहीन बाग और निजामुद्दीन में चल रहे प्रदर्शनों की सुरक्षा को लेकर अब चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्‍लॉक कर रखा है जबकि जामिया और निजामुद्दीन (Nizamuddin) में प्रदर्शनकारियों ने रोड को ब्‍लॉक नहीं किया। शाहीन बाग रोड ब्‍लॉक होने से नोएडा और उसके आसपास के इलाकों से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 336 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *