संवाददाता/ मुंबई। हाल ही में कुशवाहा मौर्य माली सैनी प्रगतिशील फाउंडेशन मुंबई (Kushwaha Maurya Mali Saini Pragatisheel Foundation) द्वारा वार्षिक बैठक एवं रक्तदान शिविर का आयोजन नवी मुंबई (Navi Mumbai) के सीवूड स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद भवन (विहार भवन) में किया गया।
इस बैठक में सर्व सम्मति से पी. के सिन्हा को (अध्यक्ष), डॉ. कुमार राजीव (उपाध्यक्ष), सच्चिदानंद सिन्हा (सचिव), सुनील दत्त (सहायक सचिव), लाल मोहन सिंह (कोषाध्यक्ष) और डॉ. बिना कुमारी को मुख्य सलाहकार के रूप में चयन किया गया। बताया जाता है की फाउंडेशन द्वारा गरीब छात्रों को कोचिंग की व्यवस्था, बीमार गरीब स्वजातीय की आर्थिक मदद की जाती है।
509 total views, 2 views today