ट्रांबे ट्रैफिक पुलिस ने बांटे गुलाब के फूल
मुश्ताक खान/ मुंबई। राष्ट्रीय रास्ता सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर चेंबूर के आरसी मार्ग (R.C.Marg) व माहुल रोड (Mahul Road) पर मुंबई के ट्रॉम्बे ट्रैफिक पुलिस (Trombay Traffic Police) द्वारा दो पहिया, तीन पहिया और बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान 17 जनवरी तक चलता रहेगा। इस अभियान में लोकमान्य शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित श्री नारायणराव आचार्य विद्यानिकेतन (Shree Narayanrao Acharya Vidyaniketan) की दोनों शाखाओं के करीब 110 छात्रों ने हिस्सा लिया। श्री नारायणराव आचार्य विद्यानिकेतन भारत नगर व मैसूर कॉलोनी (Mysore Colony) के छात्र और छात्राओं ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहन रखी थी।
ट्रॉम्बे ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी संजीव घाडगे के अनुसार हर साल की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय रास्ता सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में एपीआई के गायकवाड, एचसी आनंदराव पवार, पीसी, मुले आदि ने छात्र और छात्राओं के साथ दो पहिया, तीन पहिया और बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों को गुलाब का फूल दिया। इसके साथ यह संदेश भी देने की कोशिश की, कि अगली बार नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
नियमानुसार दो पहिया चालकों के लिए हेल्मेट और जूता पहनना अनिवार्य है। इसी तरह तीन पहिया चालकों के पास बैच व यूनिफार्म में होना जरूरी होता है। जबकि चार पहिया और भारी वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट लगाना व रीयर मिरर होना ही चाहिए। इसके अलावा किसी भी वाहन चालक को गैर पार्किंग स्थान या कहीं भी रोड के किनारे गाड़ी खड़ी करना नियमों का उल्लंघन माना जाता है।
इसके अलावा और भी कई नियमों की जानकारी छात्रों सहित वाहन चालकों को दी गई। राष्ट्रीय रास्ता सुरक्षा अभियान से जुड़े श्री नारायणराव आचार्य विद्यानिकेतन की छात्राओं के हाथों बेस्ट बस के चालकों को भी चेतावनी के रूप में गुलाब का फूल दिया गया। इस अभियान के दौरान मुंबई ट्रैफिक पुलिस के बैनर पर राष्ट्रीय रास्ता सुरक्षा सप्ताह लिखा गया था।
जबकि विद्यानिकेतन के बैनर पर महाराष्ट्र राज्य वाहतुक सुरक्षा दल व नागरी संरक्षण, इन्हीं बैनरों के तले इस अभियान को बखूबी अंजाम दिया गया। इस अभियान के दौरान इन दोनों मार्गों पर काफी चहल पहल देखा गया। इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस के चेतन कदम, खुस्पे, संदीप वाकचौरे, धायगुडे, सानप, जगताप आदि ने छात्रों को बिस्किट और पानी पिलाया।
1,407 total views, 2 views today