एस.पी. सक्सेना/ बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से जुड़े सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्र द्वारा वनभोज का आयोजन किया गया। वनभोज में मुख्य रूप से गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं व भामसं श्रमिक नेता उपस्थित थे।
जारंगडीह के बनासो मंदिर के समीप आयोजित वनभोज के अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा आज देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने देश में सीएए (सिटीजंस एमेंडमेंट एक्ट) लागू किया है जिससे किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इस नियमावली के लागू होने से वैसे लोगों को राहत मिलेगी जिन्हें खासकर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश जैसे देश में प्रताड़ना के कारण हमारे देश में शरणार्थी बनना पड़ा है।
मौके पर उपस्थित वरिष्ट भाजपा नेता डॉ. प्रह्लाद बर्णवाल, विनय कुमार सिंह, कामाख्या गिरी, लक्ष्मण नायक, पूर्व सांसद पांडेय के निजी सचिव मृत्यूंजय पांडेय, अरूण कुमार सिंह, मनोज तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, मनोज यादव, कथारा वाशरी पीओ आरसी सिंह, कोलियरी पीओ तपन कुमार राय, स्वांग कोलियरी पीओ कुमार सौरभ सिंह, वरिय प्रबंधक कथारा वाशरी एके श्रीवास्तव, मानस सिन्हा, भामसं नेता विजयानंद प्रसाद, दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, रवींद्र मिश्रा, शकील आलम, आर इग्नेश, रामनाथ सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा आदि ने वनभोज का भरपूर लुत्फ उठाया।
308 total views, 2 views today