एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कांग्रेस की ही देन है कि आज देश में बड़े-बड़े उद्योग स्थापित है। कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण कांग्रेस की देन है। मजदूरों के हितों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मजदूर हितों की अनदेखी कर बड़े उद्योगपति अंबानी, अडाणी को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। दूसरी ओर झारखंड की रघुवर सरकार अपने हक के लिए आवाज उठाने वाले पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं पर बर्बरतापूर्ण लाठी बरसा रही है। निजी विद्यालयों का पंजीकरण रद्द करने का काम किया जा रहा है। यह कौन सा सबका साथ सबका विकास है?
उक्त बातें इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बेरमो विधानसभा क्षेत्र (Bermo Vidhansabha) से यूपीए गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह(Rajendra Prasad Singh) ने 9 दिसंबर की संध्या जारंगडीह दुर्गा मंडप के समीप चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज बोकारो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोकारो व् बेरमो के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मत मांगा। क्या मोदी जी उनके कुछ सवालों का जवाब देंगे?
उन्होंने कहा कि बेरमो कोयलांचल के मजदूर तथा उनके परिवार उनके लिए प्रिय हैं। मरते दम तक वे कोयला मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आगामी 12 दिसंबर को होने वाले मतदान में भरपूर समर्थन देने की मांग की। सभा को राकोमसं सीसीएल रीजनल अध्यक्ष गिरजाशंकर पाण्डेय, एसक्यू जमा, विकास कुमार सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह यादव, अजय कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, मो.शब्बीर, मो.इम्तियाज, विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू, प्रदीप ठाकुर, हाजी मोहम्मद मारूफ, संतोष कुमार महतो, आदिवासी छात्र नेता प्रमोद कुमार मुर्मू आदि ने संबोधित किया।
जबकि सभा में महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्यामल कुमार सरकार, सुर्यपत सिंह, आबिद हुसैन, बिरेंद्र सिंह, हंसराज प्रसाद, अंजनी त्रिपाठी, मो.फारूक, श्रीकांत मिश्रा, मुकेश चौहान, वेदब्यास चौबे, पप्पू लाला, शिवनंदन चौहान, गुलाम मुस्तफा, शिवपुजन सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे। सभा का संचालन बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह तथा अध्यक्षता हाजी मोहम्मद मारूफ ने किया।
488 total views, 3 views today