संवाददाता/ मुंबई। संविधान के रचिता व भारत रत्न से सम्मानित डा. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Baba saheb Ambedkar) का 63वां महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर चेंबूर (Chembur) के विविध पत्रकार संगठन व ज्वाइंट जर्नलिस्ट एक्शन कमिटी की तरफ से चेंबूर के आंबेडकर गार्डन में हर साल की तरह इस वर्ष भी अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के अनुयायियों में पेन, नोट बुक, बिस्किट और पानी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर गृहनिर्माण राज्य मंत्री (राज्य मंत्री दर्जा), म्युन्सिपल बैंक के डायरेक्टर विष्णू घुमरे, शिवसेना के चेंबूर विधायक प्रकाश फातरपेकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगरसेवक रवींद्र पवार, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया चेंबूर 152 के वार्ड अध्यक्ष रवि गायकवाड, रतन गवारे, मनपा के कर्मचारी विशाल कोली, सहाय्यक अभियंता रवींद्र घाटगे, अनिल जाधव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
वहीं इस कार्यक्रम में जॉईंट जनरल एक्शन कमिटी की तरफ से पत्रमर दीपक आढाव, नंदू घोलप, सुरेश मगरे, कैलाश पाटील, बालू जाधव, अशोक वैद्य, राज पाण्डे, आनंद श्रीवास्तव, रामदास निकम, सुनिता चव्हाण, सुरेश पाटील, स्टीव्हन जॉन आदि के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
466 total views, 1 views today