मुश्ताक खान/ मुंबई। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के प्रतापगढ़ से आकर रेकी कर चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को आरसीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चोरों पर मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई (Navi Mumbai) के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोरों को बुधवार को कुर्ला (Kurla) की अदालत में पेश किया गया, यहां न्यायधीश ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए चोरों के पास से घरेलू वस्तुओं व नगदी भी बरामद किया गया है। आरसीएफ पुलिस (RCF Police) के वरिष्ठ अधिकारी सोपन निगोठ ने बताया की साल में 6 माह चोरी और 6 माह आराम करने वाले 3 शातिर चोरों को हमारी टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े भोलानाथ मिस्त्री जयसवाल (35), ओम् प्रकाश कालीचरण कनोजिया (30) और वय्युम अबदुल सत्तार खान (50) पर मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज हैं।
इस मामले को आरसीएफ पुलिस ने सीआर क्रमांक 352/19, आईपीसी की धारा 454, 457 और 380 के तहत दर्ज किया है। तीनों शातिर बंद्रा पूर्व स्थित खैरवाड़ी में किराये के झोपड़े में रहते थे। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरिक्षक संतोष कदम कर रहे हैं। कदम ने बताया की पकड़े गए तीनों शातिर चोर चेंबूर कैंप स्थित सफल गंगा सोसायटी के फ्लैट नंबर 503 में चोरी की थी।
इसकी शिकायत मिलने के बाद एपीआई कदम दल बल के साथ सफल गंगा सोसायटी में पहुंचे और वहीं तैनात सुरक्षा रक्षकों से बात करने के साथ-साथ उनके रजिस्टर की जांच की। इस जांच में उन्हें पता चला की तीनों शातिर कभी पलंबर, तो कभी इलेक्ट्रीशियन आदि बनकर सोसायटी में बाकायदा इंट्री करके जाते थे। इंट्री में वे अपना सही नाम व पता नहीं लिखते थे।
तीनों चोर साल के 6 माह मुंबई व 6 माह उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ में रहते थे। कदम के अनुसार पकड़े गए शातिर चोर ऑटो रिक्शा में धूम-धूम कर रेकी करते थे। इसके बाद चोला बदल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया की इस जांच में सीसीटीवी का सहयोग लिया गया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर एपीआई कदम, हवालदार सचिन खरर्डे, वायदंडे, बागुल, साबले भिसे और राउत की टीम ने तीनों आरोपियों को कोपरखैरणे से गिरफ्तार कर लिया। कदम के अनुसार दो रिमांड के बाद 27 दिसंबर को अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया।
424 total views, 2 views today