मुश्ताक खान/ मुंबई। मनपा परिमंडल पांच एम पश्चिम के मेंटेनेंस व रोड विभाग द्वारा गुरुवार को चेंबूर के आरसी मार्ग (R.C.Marg, Chembur) पर स्थित संयुक्त रूप से तोड़क कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में करीब 1. 02 किलोमीटर के आरसी मार्ग पर बाधा बने दोनों तरफ की 105 दुकानों को चेंबूर पुलिस (Chembur Police) के भारी बंदोबस्त के बीच विभाग द्वारा ध्वस्त कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मनपा एम पश्चिम के वार्ड ऑफिसर पृथ्वीराज चव्हाण (Ward officer of BMC M West, Prithviraj Chavan) द्वारा बाधित दुकानों को नियमानुसार पहले नोटिस दिया गया था। उसके बाद चेंबूर पुलिस के भारी बंदोबस्त के बीच तोड़क कार्रवाई को मनपा के अधिकारियों ने अंजाम दिया। बताया जाता है की आरसी मार्ग के चेंबूरनाका (Chembur Naka) स्थित मोनोरेल पीलर के करीब अवैध रूप से बनी दुकानों को तोड़ने के लिए मनपा द्वारा एक दो नहीं चार-चार जेसीबी मशीन लगाया गया था।
कुल दो दिनों की तोड़क कर्रवाई में मनपा के अधिकारियों ने 105 दुकानों को पूरी तरह ध्वस्त करा दिया। अब यहां के मलबा उठाने का काम 22 नवंबर से किया जाएगा। इस कार्रवाई में मनपा एम पश्चिम के कार्यकारी अभियंता प्रकाश डाभोलकर, असिस्टेंट इंजीनियर अनिल क्षीरसागर व सब इंजीनियर अविनाश कामरे के अलावा रोड़ विभाग से जेई सुमित चव्हाण और प्रवीण गीत आदि सक्रिय थे।
गौरतलब है की मैजूदा तोड़क कार्रवाई न्यू डीपी प्लान को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। ताकि मुंबईकरों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। मनपा सूत्रों के अनुसार तोड़क कार्रवाई में ध्वस्त हुए दुकानों का सही दस्तावेज होने पर उन्हें मनपा द्वारा शहर के किसी न किसी स्थान पर पुर्नवसन कराया जाएगा।
682 total views, 2 views today