विस चुनाव के मद्देनजर एक दिवसीय जागरूकता अभियान

एस. पी. सक्सेना/ बोकारो। झारखंड राज्य स्थापना के बाद चौथे विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) के मद्देनजर स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। बोकारो के न्याय सदन में आयोजित जागरूकता अभियान में उप विकास आयुक्त -सह- वरीय नोडल पदाधिकारी रवि रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में विभिन्न प्रखंडों के लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक की गई।

उप विकास आयुक्त मिश्रा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि जल्द ही चुनाव के लिए आचार संहिता लगने वाली है। चुनाव को देखते हुए आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए वे स्वीप के जरिये मतदाताओं के साथ-साथ विशेष तौर पर महिला मतदाताओं को प्रेरित करें। महिलाओं का देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने में अहम योगदान है। इसलिए 2019 के विधानसभा चुनाव में नए युवा एवं महिला मतदाताओं को विशेष रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

मिश्रा ने कहा कि सभी महिलाएँ अपने-अपने पंचायतों में अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा की वोट डालना सभी का संवैधानिक अधिकार है। इस दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी, डीपीएम जेएसएलपीएस श्रीमति अनीता केरकेट्टा, जनसंपर्क के अरविन्द कुमार, संतोष कुमार चैरसिया, आशुतोष कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ उपस्थित थी।

 285 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *