सूर्योदय से सूर्यास्त तक धार्मिक कार्यक्रम
मुश्ताक खान/ मुंबई। आगामी 8 नवंबर, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष एकादशी को बाबा भैरव नाथ (Baba Bhairav Nath) की पूजा की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। पूज्य गरीब भाजी पाला पंचायत (Pujya Garib Bhaji Pala Panchaya) द्वारा आयोजित बाबा भैरव नाथ की पूजा में दारू का चढ़ावा चढ़ाया जाता है। यहां के अनोखे रस्म को देखने के लिए मुंबई के अलावा अन्य शहरों से बड़ी संख्या में नेता, अभिनेता, समाजसेवक और आम जनता उमड़ती है। यहां इसे दारू पूजा (Daru Pooja) के नाम से भी जाना जाता है। यह जानकारी पूज्य पंचायत के अध्यक्ष रमेश लोहाना (Ramesh Lohana) ने दी है।
मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर के चरई शमशान भूमि में होने वाले बाबा भैरव नाथ के दारू पूजा की तौयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। ताकि बाबा भैरवनाथ की आस्था में कोई कमी न रह जाए। पूज्य भाजी पाला पंचायत द्वारा आयोजित बाबा भैरव नाथ की पूजा करीब 45 वर्षों से मनाई जा रही है। इस पूजा की शुरूआता सिंधी समाज के प्रीतमदास चेलानी ने की थी।
मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास के प्रारंभ में एकादशी के दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक अग्नि देवता के समक्ष धार्मिक ग्रंथों का पाठ, भजन, कीर्तन का आयोजन व जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूज्य गरीब भाजी पाला पंचायत के अध्यक्ष रमेश लोहाना की ओर से महाभंडारा व प्रसाद का वितरण किया होगा। वहीं समाज के लोगों ने पानी व अन्य खाद्य समाग्रह वितरण करने की तैयारी की है।
917 total views, 1 views today