एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी सोलंकी (Actress Urvashi Solanki) जिन्हे हम कई वीडियो और फिल्म में देख चुके हैं ,इन्होने हाल ही में अपना जन्मदिन अंधेरी के एम आर पी लाउन्ज में मनाया जहां दोस्तों को आमंत्रित किया। पार्टी में जानेमाने लेखक निर्देशक संजय छेल, अभिजीत राणे, अतुल राव राणे, एक्टर मोहित अरोरा, निकिता रावल, मायरा सिंह, हीलर काजल शाह, डांस मास्टर फ़िरोज़ ख़ान, सौरव चक्रबर्ती, मरिसा वर्मा, दिपक रुइया, मिकी कोहली, आनंद सिंह, कुरांगी ठाकुर, राज परमार, डॉक्टर वचन शेट्टी और कई जानेमाने लोग पार्टी में आये और उर्वशी को जन्मदिन की ढेर साड़ी बधाई दीं। उर्वशी ने एक नहीं बल्कि सात केक एक साथ काटे और अपना जन्मदिन मनाया। उर्वशी का गुजराती फ़िल्म विजयपथ का गीत आग लागे चूल्हा में लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
1,028 total views, 1 views today