साभार/ ठाणे। निवेशकों को भारी ब्याज दर का लालच दिखाकर ठगी करनेवाले गुडविन ज्वेलर्स (Goodwin Jewellers) के मालिकों को ढूंढ़ने में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा नाकाम रही है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम केरल गई हुई है, जबकि एक टीम ने डोंबिवली ब्रांच में तलाशी शुरू की है, फिर भी ठगे गए निवेशक परेशान नजर आ रहे हैं।
बता दें कि गुडविन कंपनी द्वारा मुंबई व ठाणे जिले के शहरों में गुडविन कंपनी की शाखाएं खोलकर ज्यादा ब्याज दर व बीसी की विभिन्न योजनाओं का लालच दिखाकर ढाई सौ से अधिक निवेशकों से ठगी की गई है। कंपनी के मालिक सुनील कुमार व संचालक सुधीर कुमार के खिलाफ ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन, डोंबिवली के रामनगर और अंबरनाथ के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में लगभग 9 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पिछले 4 से 5 दिनों में पुलिस आरोपियों की खोज करने में असफल रही है।
ठगी के मामले के तुरंत बाद ही सुनील कुमार व सुधीर कुमार ने फेसबुक पर फ़ोटो डालकर निवेशकों को संदेश दिया था कि संपत्ति बेचकर उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा। फेसबुक के जरिये भी पुलिस उन्हें खोजने में असमर्थ रही थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की दो टीमों को मामले के लिए तैनात किया गया है। एक टीम केरल में आरोपियों की तलाश कर रही है, जबकि दूसरी टीम ने डोंबिवली के घर और मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया है।
266 total views, 2 views today