राज्यपाल से मिले पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह

संवाददाता/ तेनुघाट। झारखंड की महामहिम राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू (Governor Draupadi Murmu)  से गोमिया विधानसभा सहित झारखंड की कई समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह (Madhavlal Singh) मिले। माधवलाल सिंह ने पूरे राज्य के दिव्यांग, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन पाने योग्य लाभुकों को पेंशन से वंचित किये जा रहे सरकार के प्रयास पर रोक लगाने हेतु मांग पत्र महामहिम को सौंपे।

ज्ञात हो कि सरकार ने पत्र प्रेषित कर पूरे राज्य में नए पेंशन पर रोक लगा दी है। साथ ही गोमिया नगर परिषद के गठन पर रोक, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के स्थाईकरण सम्मानजनक वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को उचित मानदेय, भत्ता तथा विकास कार्यों के लिए फंड उपलब्ध कराने में सरकार की विफलताओं में हस्तक्षेप कर उचित न्याय दिलाने के सम्बंध में मांग पत्र भी दिया गया ।

माधवलाल सिंह ने बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी शराब बंदी लागू करने की मांग महामहिम से किये है। जिसपर राज्यपाल महोदया ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए तमाम मांगो पर जल्द ही उचित कदम उठाने का भरोसा दिया है। सिंह के साथ बोकरो जिला मुखिया संघ अध्यक्ष अजय सिंह, आकाश कुमार, अंकुश भंडारी, जिला परिषद सदस्य गुलशरीफ अंसारी, मुखिया रामलखन प्रसाद होसिर, मुखिया प्रतिनिधि महादेव महतो, समाजसेवी शेखर प्रजापति, पंचायत समिति सदस्य पलिहारी जगदीश स्वर्णकार, प्रोफेसर धनंजय रविदास सहित अन्य उपस्थित थे।

 1,099 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *