साभार/ मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shivsena) गठबंधन वापसी करता दिख रहा है। शुरुआती रुझानों में गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। दूसरी तरफ एनसीपी कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है। शरद पवार के दम पर और उनके नेतृत्व में एनसीपी ने 55 सीटों पर बनाई हुई है। बता दें की 2014 के चुनाव में बीजेपी को 122 सीटें मिली थीं। इस तरह से महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव बीजेपी करीब 30 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस तरह शिवसेना से मिलकर लड़ने के बाद भी बीजेपी को महाराष्ट्र (Maharashtra) में तगड़ा झटका लग रहा है। हालांकि बीजेपी 2014 के चुनाव में अकेले चुनावी मैदान में उतरी थी और 122 सीटों पर बाजी मारी थी। जबकि शिवसेना को 62 सीटें मिली थीं। चुनावी नतीजे के बाद शिवसेना को बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इतना ही नहीं बीजेपी की शर्तों पर शिवसेना ने समर्थन किया था। लेकिन इस बार बीजेपी ऐसी स्थिति में नजर नहीं आ रही है।
बीजेपी इस बार शिवसेना के साथ मिलकर मैदान में है और 164 सीटों पर चुनाव लड़ी है. जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना 124 सीटों पर मैदान में उतरी थी। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना ने 220 सीट पार का नारा दिया था, लेकिन जिस तरह के अभी तक रुझान आए हैं इससे बीजेपी को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। महाराष्ट्र के आधे दर्जन मंत्री चुनाव हारते नजर आ रहे हैं। गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे चुनाव हार गई हैं। जबकि फडणवीस सरकार को पंकजा कद्दावर मंत्री थीं। जबकि शिवसेना को कुछ सीटों की बढ़त मिल रही है। ऐसे में शिवसेना की नजर सीएम पद पर है।
394 total views, 1 views today