गांधी संकल्प यात्रा में भाजपा नेताओं की किरकिरी

तिरंगा पकड़ने की समझ रखें भाजपाई- मिहिर चंद्र

विशेष संवाददाता/ खड़गपुर। गांधी संकल्प यात्रा (Gandhi Sankalp Yatra) के पांचवे दिन राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा लहराने का मामला जिला के राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का विषय बन गया है। इससे राजनीति माहौल उफान पर है। इसे लेकर जिला के भाजपा नेताओं की काफी किरकिरी हुई है। जिसके कारण वे बैकफुट पर हैं। वहीं इस मुद्दे को तृणमूल कांग्रेस तूल देने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती।

गौरतलब है की पांचवें दिन गांधी संकल्प यात्रा बेल्दा से कोशियाडी की ओर जा रही थी। इस यात्रा मे भाजपा के जिला सभापति समित कुमार दास सहित कई आला स्तर के नेता शामिल थे। इस कड़ी में दिलचस्प बात यहा है कि गांधी संकल्प यात्रा के दौरन कई बच्चे भारत माता और गांधी का वेश धारण करके कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। इस बीच भारत माता की वेशभूषा में एक बच्ची के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उल्टा लहराता हुआ देखा गया। वह बच्ची उल्टा राष्ट्रीय ध्वज लेकर भाजपा के जिला सभापति समित कुमार दास के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा।

तृणमूल कांग्रेस के नारायणगढ़ ब्लॉक सभापति मिहिर चंद्र ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग देश का राष्ट्रीय ध्वज ठीक से पकड़ने की समझ नही रखते वे लोग अब गला फाड़ -फाड़ कर अपने आपको देश प्रेमी कह रहे हैं। वहीं भाजपा के जिला सभापति समित कुमार दास ने कहा की संकल्प यात्रा में कई लोगो ने गांधी, भारत माता का वेशभूषा धारण किया था। इस घटना के पीछे किसी गंदी सोच और राजनितिक ही कारण हो सकता है। यह घटना जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे भाजपा के नेताओं की काफी किरकिरी हुई है, अब वे दबाव में हैं।

 443 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *