सोफिया कॉलेज में साहित्य समारोह

मुश्ताक खान/ मुंबई। पासबाने-ए-अदब (Pasbaan-E-Adab) द्वारा उत्कृष्ट हिंदी साहित्य समारोह का आयोजन 3 नवंबर को मुंबई के सोफिया कॉलेज (Sofia College) में होने जा रहा है। पासबाने-ए-अदब की प्रस्तुति अनुभूति का आगाज दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जो रात 9 बजे तक चलने वाली है। इस समारोह में अलग -अलग विषयों को समाहित किया गया है। इसके पहले पड़ाव में 12 से 2 बजे तक ओपन माईक, 2:15 से दोपहर 3 बजे तक स्टोरीबाजी नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल (Breach Candy Hospital, Mumbai), फुलाबाई देसाई रोड पर स्थित सोफिया कॉलेज में पासबाने-ए-अदब द्वारा आयोजित इस समारोह के दूसरे पड़ाव में करीब 3:15 से 4 तक विशेष चर्चा होगी। उसके बाद कवी कलाम और हम शाम 4 से 5 बजे तक चलेगा। तीसरा पड़ाव शाम 5 बजे से 5:45 तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं की जाएगी। जबकि इस समारोह के आखरी पड़ाव में शाम ६ से रात 9 बजे तक कवि सम्मेलन होगा। इस समारोह में उपरोक्त क्षेत्रों के विद हिस्सा ले रहे हैं।

कवि सम्मेलन में अशोक चक्रधर, अतहर शकील, दीक्षित दनकवरी, हशमती हस्ती, कुंवर रंजीत, माया गोविंद, रमेश शर्मा, डा. सचितानंद जोशी, संदीप नाथ, संतोष सिंह, डॉ. उदय प्रताप और आईपीएस कैसर खालिद का समावेश है। पासबाने-ए-अदब की इस पेशकश में सहभागी बने बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एलआईसी (जीवन बीमा निगम), माहपारा, ओएनजीसी, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, ओरिऑन आदि शामिल हैं। वहीं इस समारोह को जन-जन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाने वाले न्यूज़ 18 उर्दू, पत्रिका, और यूएफओ का भरपूर सहयोग है।

 412 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *