महाराष्‍ट्र-हरियाणा में थमा चुनाव प्रचार का शोर

साभार/ नई दिल्ली। महाराष्‍ट्र और हरियाणा (Maharashtra and Haryana) में 21 अक्‍टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) के लिए प्रचार शनिवार शाम 5 बजे थम गया। 21 अक्‍टूबर को अब दोनों राज्‍यों में वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।

बता दें, महाराष्‍ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए और हरियाणा में 90 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। अभी इन दोनों राज्‍यों में बीजेपी की सरकार है। लोकसभा चुनावों में भी इन दोनों ही राज्‍यों में बीजेपी और उसके साथी दलों का जोरदार प्रदर्शन रहा था। हरियाणा में तो बीजेपी ने सभी सीटें जीतकर कांग्रेस का सफाया कर दिया था।

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन से है। बीजेपी जहां 163 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं शिवसेना 124 सीटों पर मैदान में है। 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो दोनों भगवा दल अलग होकर चुनाव मैदान में उतरे थे। बीजेपी को 122 और शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं। इसके बाद दोनों ने मिलकर सरकार बनाई थी। 2014 के चुनाव में कांग्रेस को 27 एनसीपी को 29 सीटें मिली थीं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी शिवसेना ने 48 में से 41 सीटें जीती थीं। सिर्फ 6 सीटें कांग्रेस एनसीपी ने जीती. बीजेपी ने 23 शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं।

हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, राष्ट्रीय राजधानी से लगने वाली सीमाओं को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुष्क दिवसों के दौरान शराब के अवैध परिवहन को रोकने के लिए दिल्ली हरियाणा सीमा पर वाहनों की जांच शुरू हो चुकी है।

 394 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *