एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। झारखंड के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह (Madhavlal singh) ने गत 17 अक्टूबर को कथारा (Kathara) दो नंबर स्थित गोपाल राम (Gopal Ram) के आवास पर स्थानिय रहिवासीयों की फरियाद सुनी। मौके पर पुर्व मंत्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य व देश की व्यवस्था की बिगड़ती हालात के कारण गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है।उन्होंने कथारा क्षेत्र में कोयला सेल वह रैक लोडिंग में प्रबंधन तथा कंपनियों द्वारा किए जा रहे घालमेल की जांच की बात कही।
साथ ही सीटीओ पेपर और माइनिंग चालान के अभाव में बीते दो वर्षों से बाधित स्लरी रोड सेल चालू करने की मांग सीसीएल के सीएमडी से की है। ताकि क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।मौके पर उपस्थित रहिवासीयों ने सिंह से इस बार का विधान सभा चुनाव निर्दलिय लड़ने की मांग की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिप सदस्य गुल सरीफ, गोलियां के समाजसेवी जगदीश स्वर्णकार उर्फ मुखिया जी, श्रीराम यादव, गुलाम सरवर, सिंह के प्रेस सलाहकार अरूण कुमार सिंह, शमशेर आलम, विनोद रवाणी, चंद्रहास मिश्रा, सुरेश गिरी, प्रदीप यादव, राजेश्वर रविदास, राजेश रजवार, विश्वनाथ राज आदि उपस्थित थे।
430 total views, 2 views today