मारवाड़ी शिष्टमंडल ने एसएसपी से किया मुलाकात

एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन (Jharkhand Prantiya Marwari Conference) के मुख्यालय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में समाज का शिष्टमंडल बीते 17 अक्टूबर को वरीय आरक्षी अधीक्षक अनीश गुप्ता से मुलाकात किया। उपाध्यक्ष अग्रवाल ने एसएसपी से ख़िरवाल बंधुओ पर हुए गोलीकांड व लूट की घटना को लेकर कहा कि त्यौहारो का आगाज़ है। ऐसे में आपराधिक घटनाओं को लेकर व्यापारियों व समाज मे भय का माहौल व्याप्त है।

शिष्टमंडल ने एसएसपी से कहा कि घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारी समाज मे आक्रोश की भावना है। यह घटना व्यापारी समाज के लिये घोर चिंता का विषय है। सरेआम पांच अपराधी हथियार लहराते हुए शहर के प्रमुख इलाका लालपुर चौक स्थित गहना घर प्रतिष्ठान में ख़िरवाल बंधुओ को तीन चार गोली चलाते हुए लूटकर फरार हो जाते है। घटना से अपराधियों का मनोबल मजबूत एवं विधि व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

एसएसपी ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया तथा कहा कि प्रसाशन उक्त घटना को काफी गंभीरता से लेकर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों में कैद करेगा। व्यापारी समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि चूकी अनुसंधान जारी है। राज्य के बाहर के अपराधियो ने घटनाक्रम को अंजाम दिया है। जल्द ही इस घटना का उदभेदन कर लेंगे। समाज प्रशासन को मदद व कुछ समय दे जिससे अपराध पर नियंत्रण किया जा सके। शिष्टमंडल में राजकुमार केडिया, राजकुमार मारू, मनोज बजाज, प्रमोद सारस्वत, शिव शंकर साहू, अभिषेक अग्रवाल, अमित शर्मा, सशांक भारद्वाज आदि मुख रूप से उपस्थित थे।

 429 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *