संवाददाता/ रांची। जस्टिस डॉ रवि रंजन (Justice Dr Ravi ranjan) झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने इसकी मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार को इसकी अनुशंसा भेजी गई है। जस्टिस डॉ रवि रंजन वर्तमान में पंजाब हरियाणा कोर्ट में जज हैं। जस्टिस डॉ रवि रंजन पंजाब हरियाणा कोर्ट में जज से पहले पटना हाई कोर्ट में जज थे। इधर, हाई कोर्ट के जज अनंत विजय सिंह नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट टिब्यूनल के सदस्य बने हैं।
434 total views, 1 views today