संवाददाता/ तेनुघाट। हर्षोल्लास के साथ दस दिवसीय दशहरा पर्व रावण दहन के बाद समापन हुआ। तेनुघाट (Tenughat) एफ टाइप चौक दुर्गा पूजा (Durga pooja) समिति की ओर से शारदीय नवरात्रि के विजयदशमी की रात्रि में रावण दहन का कार्यक्रम एवं भव्य आतिशबाजी आयोजित की गई।
नवमी पूजा की रात्रि में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष ही डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया जिस में पंचायत के मुखिया रेखा सिन्हा के द्वारा विधिवत फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।रावण दहन कार्यक्रम में आजसू नेता डॉ. लम्बोदर महतो (Dr Lambodar Mahto) शिरकत किया।
सबसे पहले आरती कार्यक्रम में भाग लिया और उसके बाद रावण दहन के मौके पर उन्होंने कहा की भगवान राम ने लंका के अधर्मी राजा रावण के नौ दिनों के युद्ध कर दसवें दिन वध कर विजय प्राप्त किया था। असत्य पर सत्य की जीत हुई थी जिस कारण दशहरा पर्व विजयादशमी के रूप में मनाई जाती है। मां दुर्गा की प्रतिमा पूरे तेनुघाट में पूरे ढोल बाजे के साथ घुमाने के प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
481 total views, 1 views today