मुंबई। राज्य में नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों की परेशानियों को देखते हुए मनपा सेकेंड्री स्कूल के शिक्षक चंद्र वीर बंशीधर यादव ने मांग की थी कि महाराष्ट्र के हर जिला मुख्यालय में कम से कम एक अदद केंद्र बनाया जाए। ताकि परीक्षार्थियों को भटकना न पड़े।
मानव संसाधन मंत्रालय ने शिक्षाविद यादव की मांग को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र में नीट परीक्षा के चार केंद्र बढ़ा दिए हैं। पहले राज्य में 6 केंद्र थे, और अब चार केंद्रों को बढ़ाया गया है। इस तरह अब कुल 10 परिक्षा केंद्र हो गए। कयास लगाया जा रहा है कि मंत्रालय द्वारा नीट (नेशनल इलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट) के 4 केंद्रों के बढ़ने से परिक्षार्थियों की परेशानियों में थोड़ी कमी आएगी। हालांकि महाराष्ट्र में अब भी केंद्रों की संख्या नाकाफी है।
गौरतलब है कि शिक्षाविद यादव ने फरवरी माह में महाराष्ट्र में नीट परीक्षा के लिए हर जिला मुख्यालय में एक केंद्र बनाने की मांग की थी, जिस पर गंभीरता से विचार करने के बाद महाराष्ट्र में नीट परीक्षाओं के लिए चार और केंद्र बढ़ाए गये हैं, इस आशय का एक सूचना पत्र एच आर डी मंत्रालय ने (CBSC/NEET/MHRD/1968/2017/764) है।
जिसमें चार और केंद्र बढ़ाने की बात कही गई है। इसे नीट वेबसाइट cbse neet.nic.in सहज ही देखा जा सकता है। शिक्षा विद यादव ने बताया कि पहले महाराष्ट्र में नीट परीक्षा के केंद्र मुंबई, पुणे, नासिक, औरंगाबाद नागपुर व थाने में निर्धारित था। इन 6 केंद्रों पर पहुंचने के लिए छात्रों को काफी जद्दोजेहद करना पड़ता था।
क्योंकि राज्य के अन्य जिले इन केंद्रों के दूर-दूर हैं। जिसके चलते उन्होंने महाराष्ट्र के हर जिला मुख्यालय में एक केंद्र बनाने की मांग की थी। बहरहाल मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा चार जिले में नया केंद्र स्थापित की गई है। इनमें अहमद नगर, अमरावती, सतारा और कोल्हापुर शामिल है। छात्रों के हित मे शिक्षाविद यादव की मेहनत रंग लाई।
316 total views, 2 views today