आज होगी श्री नरसिंह मंदिर में महाहवन यज्ञ-पूजा

संवाददाता/ मुंबई। जीनगर हिंदू मोची समाज द्वारा दुर्गा अष्टमी नवरात्र के पावन अवसर पर महाहवन यज्ञ-पूजा का आयोजन श्री मुंबादेवी माता मंदिर (Mumbadevi Mata Temple) के पीछे श्री नरसिंह मंदिर (Shree Narsingh Temple) में किया गया है। महाहवन यज्ञ-पूजा का मुहूर्त 6 अक्टूबर रविवार की सुबह 10:15 से दोपहर 4 :15 बजे तक है। इस अवसर पर राजस्थान स्थित सीकर गांव के भाग्यचंद सोलंकी उपस्थित रहेंगे। समाज के लोगों ने धर्म प्रेमी बंधुओं से अपील की है की सपरिवार महाहवन में शामिल हों।

जीनगर हिंदू समाज द्वारा आयोजित महाहवन यज्ञ-पूजा में मुंबई और उपनगरों के विभिन्न इलाकों से दर्शनार्थी व श्रद्धालु नंगे पांव चलकर श्री नरसिंह मंदिर में आते हैं। महाहवन यज्ञ-पूजा के बाद श्री मुंबादेवी माता की रात्रि जागरण भी रखा गया है। बताया जाता है की चेंबूर के ठक्कर बप्पा कॉलोनी में बड़ी संख्या में जीनगर हिंदू मोची समाज के लोग रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुरेश ढाबी ठक्कर बप्पा कॉलोनी, सेल कॉलोनी व आस-पास के इलाकों में रहने वाले समाज के लोगों का नेतृत्व श्री नरसिंह मंदिर तक करेंगे। सुरेश ढाबी ने समाज के लोगों से आव्हान किया है की इस महाहवन यज्ञ-पूजा में अधिक से अधिक लोग शामिल हों।


 409 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *