एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिले के सभी सार्वजनिक बैंकों द्वारा ‘बोकारो क्लब‘ में आयोजित दो दिवसीय ‘कस्टमर आउटरीच इनीशिएटिव‘ (ग्राहक मेला) का शुभारंभ बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही बोकारो जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक बोकारो वासियों के लिए कई सौगातो का गुलदस्ता लेकर आए हैं। यहां कार्यरत कुल 28 बैंकों ने बीते 3 सितंबर को बोकारो क्लब में एकत्रित होकर ग्राहकों के बीच लोन वितरण कार्यक्रम (ग्राहक मेला) को आयोजित किया है।
कार्यक्रम में बोकारोवासी निजी लोन, दोपहिया, कार, होम लोन, कृषि लोन सहित सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग लगाने हेतु एम.एस.एम.ई. लोन लेने की प्रक्रिया समझने हेतु पड़ताल तो कर ही सकते हैं, इसके अलावा ग्राहक इस मेले के दौरान आसानी से ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को बीच ऋण वितरित करने के अलावा इस मेले में सभी बैंक केंद्र सरकार की आर्थिक परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न मौद्रिक योजनाओं की जानकारी भी बोकारोवासियों के बीच प्रसारित करने का कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त मुकेश कुमार ने उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों एवं ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों को आर्थिक सेवाएं जैसे लोन आदि मुहैया कराने हेतु बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है। इसी लक्ष्य के साथ वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार ने देश के कुल 400 जिलों में ग्राहक मेला का आयोजन किया है। इस के प्रथम चरण में बोकारो जिले में ग्राहक मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं को गरीब एवं ऐसे लोगों को लक्षित कर बनाया है जो आर्थिक रूप से असमर्थ है। गरीब एवं असमर्थ लोगों का विकास ही देश के सर्वांगीण विकास को परिपूर्ण करेगा।
इसलिए सभी प्रबंधकों को ऋण के आवेदनो को स्वीकृति देते समय इंटेलीजेंट क्योशन्ट के साथ-साथ इमोशनल क्योशन्ट का भी बराबर इस्तेमाल करना चाहिए। सभी बैंक प्रतिनिधि अथवा प्रबंधक का दायित्व है कि अपने स्तर से प्रयास कर सभी को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने का प्रयास करें। कार्यक्रम में बैंकों ने अपने ग्राहकों के बीच उपायुक्त के हाथों से लोन स्वीकृति पत्र का वितरण कराया। लोन प्राप्त करने वालों में मेसर्स गोपाला, मैसर्स सात्विक स्टील, शिवशक्ति स्वयं सहायता समूह, मैसर्स बीएम एसोसिएट, नेहा कुमारी, प्रकाश कुमार, शिव शंकर मिश्रा, श्रीमती अमर लता देवी सहित कई अन्य शामिल थे।
456 total views, 2 views today