संवाददाता/ मुंबई। निर्माता, निर्देशक, एक्टर धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने अपना जन्मदिन अपनी क्रिएटिव ऑय लिमिटेड ऑफिस (Creative Eye Limited Office) में पूरे स्टाफ के साथ मनाया। निर्माता सुनील गुप्ता, टीवी और फ़िल्म हेड संध्या रियाज़, प्रोजेक्ट हेड अज्जू असग़र अली, पर्सनल सेक्रेटरी सुवर्णा देओलेकर, कास्टिंग डायरेक्टर प्रशांत जोशी, स्टूडियो हेड बक्शी और ऑफिस के सारे लोग ने मिलकर धीरज कुमार को सरप्राइज़ किया।
सभी ने मिलकर पूरे ऑफिस में रंग बिरंगे गुब्बारे लगाए। शाम को पांच बजे केक काटा। सभी ने धीरज कुमार को उनके 74 साल पूरे होने पर ढेर सारी बधाई दी। धीरज कुमार ने सबको बोला की क्रिएटिव ऑय की शुरुआत 1985 में हुई थी और अब तक इन्होने 14 हज़ार घंटे का प्रोग्राम बनाया है, और ये सब सभी की मदद से, सहयोग से। उन्होंने सभी को धन्यवाद भी किया। बाद में पार्टी तीन घंटे तक चली।
651 total views, 2 views today