आरोपी तांत्रिक सहित 6 गिरफ्तार
संवाददाता/ (खड़गपुर)। पश्चिम मेदिनीपुर जिला (Midnapore district) के खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके में नाबालिग तांत्रिक द्वारा एक मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने कथित तांत्रिक सहित उसके परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मासूम बच्चे की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने साहादतपुर पुलिस फांडी का घेराव किया और आरोपियो को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। हालांकि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
खबर के मुताबिक मौजूदा समय मे दुनिया के लोग चांद पर जाने की और मंगल ग्रह पर घर बसाने की होड़ में हैं। अत्याधुनिक विज्ञान के इस दौर में भी अंधविश्वास की जड़ें मजबूत होती जा रहीं हैं। ताजा वाकया बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर महकमा अन्तर्गत खड़गपुर(Kharagpur) ग्रामीण थाना के निरंजनबाड इलाके का है। यहां एक नाबालिग तांत्रिक ने एक मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी सहित उसके माता, पिता, दादा, दादी, चाचा और चाची को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्र के अनुसार सपन नायक के सात वर्षीय मृत बच्चे का नाम रुद्र नायक व उसकी माता का नाम सरोजनी नायक हैं। रुद्र मालिंचा स्थित जी एस पी प्राथमिक विधालय मे कक्षा एक का छात्र था।
गौरतलब है कि आरोपी तांत्रिक का नाम शंभु नायक (13) व उसके पिता रतन नायक, माता जोबा नायक, दादा अविनाश नायक, दादी सिंधु नायक और बड़े चाचा गंगाधर नायक व चाची प्रतिमा नायक फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। बताया जाता है कि प्रतिमा माकपा नेता और पूर्व पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। महज 13 वर्षीय शंभु नायक का कहना है कि कभी कभी भगवान उसके शरीर मे प्रवेश करते हैं। वह झाड़ फूंक करता था और कई तरह का दवा भी देता था। उसे कई बार मनसा, काली शंकर का वेश धारण करके घूमते हुए भी देखा गया है।
आरोपी शंभु नायक खुद को भगवान का अवतार बता कर लोगो से अपनी पूजा करने को कहता था। इलाके के लोगो का कहना है कि उसके इस तरह की हरकतो मे परिवार मदद करता था। कुछ दिन पहले ही शंभु को उसके परिवार के लोगों ने 45 हजार (पैतालीस हजार) रुपये कीमत की गौरांग महाप्रभु की प्रतिमा भी खरीद कर दिया था। पुलिस के अनुसार रुद्र का मकान शंभु के मकान से कुछ ही दूरी पर स्थित है। मृतक के परीजनों के अनुसार रुद्र शनिवार शाम चार बजे अचानक लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद रुद्र के माता पिता शंभु के मंदिर मे गये।
शंभु ने पहले बताया कि उसे दो लोग उठाकर ले गये हैं। वह उसे अपनी तंत्र साधना से वापस ला सकता है। कुछ देर बाद शंभु उन्हें एक कमरे मे ले गया। जहां रूद्र का खुन से लतपथ पड़ा था। रुद्र के शरीर ओर सिर पर जख्म के निशाना थे। हाथ और गले पर रस्सी से बंधे होने के निशान भी पाए गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शंभु के मकान का घेराव किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और उपरोक्त आरोपियों को थाने ले आई। इसके बाद ग्रामीणों ने साहादतपुर पुलिस फांडी का घेराव किया। आरोपियो को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं। यह घटना जिले मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
407 total views, 2 views today