जितेन्द्र कुमार शाह (खड़गपुर)। दुर्गापूजा (Durga pooja) को अभी कुछ ही दिन बचे हुए है। लेकिन खड़गपुर (kharagpur) शहर मे मौसम का बदला मिजाज और लगातार हो रही तेज बारिश वर्तमान समय मे मूर्तिकार और पंडाल बनाने वाले कारीगरों के लिए खलनायक साबित हो रहा हैं। बता दें कि शहर की पूजा कमेटियां अलग-अलग थीमों पर पूजा पंडाल का निर्माण करा रही हैं। पूजा कमेटी के सदस्य से लेकर शहरवासियों मे दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह हैं। लेकिन इलाके मे हो रही तेज बारिश मूर्ति निर्माण और पंडाल बनाने के कार्य मे बाधा उत्पन्न कर रही हैं।
शहर के मूर्तिकार कमल दास का कहना है कि तेज बारिश के कारण मिट्टी सूख नहीं पा रही हैं। मिट्टी अगर ठीक तरह नहीं सुखेगी तो उसमे रंग नही भरा जा सकता, प्रतिमा को अंतिम रुप देने मे काफी परेशानी हो रही है। वही हालात पंडाल कारीगरों का भी है। शहर के एक पंडाल कारीगर शंकर लाल का कहना है की लगातार बारिश होने के कारण बांस फिसल रहे हैं।
जिसके कारण बांस के ऊपर चढ़कर काम करना मुश्किल हो गया है। फिलहाल त्यौहार को देखते हुए जान जोखिम मे डालकर पंडालों का निर्माण करना हमारी मजबूरी है। मालूम हो कि शहर मे पिछले चार दिनो से हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाके मे स्थित पंडाल मे पानी और कीचड़ जमा हो गया है। जो पूजा कमेटियों के लिए सिर दर्द बन गया है। बारिश के कारण बांस और पंडाल के कपड़े गीले होने के कारण लाइटिंग सजावट में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
518 total views, 2 views today