मुंबई। सीएम देवेंद्र फडणवीस के गृह नगर नागपुर में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को 600 एकड़ जमीन सस्ते भाव में देना सरकार के गले की हड्डी बन सकता है। सरकार पर आरोप है कि रामदेव की कंपनी को 1 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के भाव की जमीन सिर्फ 25 लाख रुपये एकड़ के भाव में दी गयी है। बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद 600 एकड़ जमीन में फूड पार्क बनाना चाहती है।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम की याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को फडणवीस सर्कार से जवाब तालाब किया। हाई कोर्ट ने कहा कि क्या नागपुर में पतंजलि आयुर्वेद को 600 एकड़ से ज्यादा जमीन मामूली कीमत पर दी गई और अगर कोई ‘छूट’ दी गई तो उसके आधार क्या हैं।
चीफ जस्टिस मंजुला चेल्लुर और जस्टिस जी.एस. कुलकर्णी की खंडपीठ ने सरकार को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में अदालत के समक्ष शपथ-पत्र के जरिए इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज और ब्योरा पेश करने का आदेश दिया है।
बता दें कि मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने इस मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। निरुपम ने कहा पतंजलि आयुर्वेद को लाभ पहुंचाने वाली इस डील का विरोध अफसर विजय कुमार ने किया था जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया।
285 total views, 1 views today