मुश्ताक खान/ बोकारो थर्मल। किसी ने सच ही कहा, मंजिले उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता यारों, हौसलों से उड़ान होती है! इस बात को कथारा (Kathara) की प्रियांशू माला ने सच कर दिखाया है। राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस्टर एंड मिसेस नॉर्थ ईस्ट आइकन इंडिया (Mr and Mrs North East Icon India), सीजन-6 के प्रतियोगिता में कथारा जारंडीह की प्रियांशू माला सेकंड रनर-अप रहीं। यह आयोजन जयपुर के हेरिटज रिसार्ट में संपन्न हुआ था। इससे पहले प्रियांशू माला (Priyanshu Mala) उड़ीसा के मीस कलिंगा सुंदरी की टॉप टेन में फाइनलिस्ट और रनवे फैशन वीक सीजन (वन) में भी खास मुकाम हासिल कर चुकी हैं।
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व प्रियांशू माला ने किया। बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल में स्थित कथारा जारंडीह स्थित सावित्री कालोनी की निवासी हैं। इस प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें प्रियांशू माला सेकंड रनर-अप रहीं हैं। अब उनका लक्ष्य मॉडलिंग में अपना करियर बनाना है।
उनके पिता नरेश प्रसाद चौधरी बोकारो थर्मल (Bokaro thermal)- कथारा में ऑटो चलाते हैं। वहीं उनकी मां वीना देवी गृहणी हैं अपनी बेटी की सफलता पर मां पिता दोनों बेहद शुख हैं। प्रियांशू ने कहा कि मैं अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती है। मेरे माता पिता मुझ पर विश्वास व मेरे हर काम में समर्थन देते हैं। इस लिहाज से वे मेरे आदर्श हैं। प्रियांशू ने बताया की इस तरह के आयोजनों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों के लिए मॉडलिंग का रास्ता आसान हो जाता है।
उन्होंने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मुझे काफी मेहनत और मशक्कत करनी पड़ी, इसके अलावा घर वालों के सहयोग से आज मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है। प्रियांशू ने बताया की मेरे पापा मेरी प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने मुझ पर हमेशा विश्वास किया है जिसका नतीजा अब सामने आ रहा है। प्रियांशू रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) के डुरंडा कॉलेज में केमेस्ट्री आनर से ग्रेजुएशन कर रही है। प्रियांशू की मां वीणा देवी गृहणी है। प्रियांशू की दो बहनें भी हैं। छोटी बहन दीपांशू रांची से ग्रेजुएशन कर रही हैं। जबकि सबसे छोटी बहन ज्ञानसू कार्मल स्कूल बीटीपीएस कक्षा 6 की छात्रा है। प्रियांशू की कामयाबी से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। प्रियांशू ने बोकारो सहित झारखंड को गौरवांवित किया है।
2,069 total views, 2 views today