संवाददाता/ तेनुघाट। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो प्रेम रंजन के (Prem Ranjan) निर्देश पर जरीडीह बाजार स्थित कुछ पान मसाला बेचने वाला दुकानों में फ़ूड लाइसेंस को लेकर छापा छापेमारी की गई। खाद सुरक्षा पदाधिकारी बोकारो अपूर्वा मिंज, कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला एवं गांधीनगर थाना ए एस आई संजय सिंह, नेयाज अहमद, देवराज शामिल थे।
खाद्यसुरक्षा अधिकारी अपूर्व मिंज ने बताया कि पान मसाला विमल, बहार एवं कमला पसंद का सैंपल लेकर जांच के लिये रांची भेजा गया। भेजे गए सेंपल की जांच होने के बाद गड़बड़ी मिलने पर खाद्यसुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत बिना लाइसेंस दुकानों पर धारा 63 के तहत कार्रवाई की जायेगी औऱ लाइसेंसी दुकानों पर पान मसाला गुटखा पकड़े जाने पर धारा 59 के तहत कार्रवाई की जायेगी।
खाद्यय पदार्थ बेचने वाले छापामारी की गई सभी दुकान दारों को एवं अन्य सभी दुकानों जिसमे खाध्य से संबंधित व्यापर हो एक सप्ताह का अंदर लाइसेंस के लिये आवेदन देकर लाइसेंस प्राप्त कर लें। अन्यथा संबधित सभी पर छापामारी कर कार्रवाई की जाएगी।
413 total views, 1 views today