रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रकज वन बचाव समिति के अध्यक्ष गंगाधर महतो ने विभाग के अधिकारियों से मिलकर जंगल में जंगली जानवरों को प्यास बुझाने के हेतु पानी की व्यवस्था करने की मांग किया, ताकि प्रचंड गर्मी में जंगली जानवरों को पानी के लिए दूसरे जगह भटकना नहीं पड़े।
बताया जाता है कि महतो द्वारा विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि जंगल क्षेत्र में डोभा निर्माण तथा डीप बोरिंग कर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है। साथ ही इस वर्ष खाली पड़े जंगलों में वृक्ष लगाने की मांग किया गया। बताया जाता है कि अधिकारियों ने प्रखंड अध्यक्ष महतो को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जो भी समस्या जंगल क्षेत्र में जंगली जानवरों के विषय पर होगा, उसका निराकरण किया जाएगा।
61 total views, 3 views today