प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली पूर्वी और मोहनडीह के बीच हुई सड़क दुर्घटना में 62 वर्षीय महावीर मांझी की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मृतक का पुत्र रामधन मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि दोनों पिता-पुत्र कार्य के लिए बाइक से मोहनडीह जा रहे थे। इस दौरान मोहनडीह की ओर से से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद दोनों पिता-पुत्र सड़क पर गिर गये। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गयी।
सूचना पाकर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे और शव अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
58 total views, 4 views today