प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। शाहिद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय (एसएनएमएमसीएच) और प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन नगर धनबाद के संयुक्त तत्वाधान व अनु दीदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत 24 मई को कार्यशाला आयोजित किया गया।
कार्यशाला में एसएनएमएमसीएच के प्रधानाध्यापक डॉक्टर धर्मेंद्र, डॉ सुनील, डॉ अवंतिका, डॉ सुष्मिता, डॉ विनीत तिग्गा, डॉ गायत्री सिंह, मनीषा मंजरी, बैसाखी दीदी, बैद्यनाथ राय एवं अन्य विद्यालय के छात्र और स्वास्थ्य कर्मी द्वारा नशा मुक्ति पर विचार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर नशा मुक्ति नाटक का मंचन भी किया गया, जिसमें रवि गुप्ता, माधव झा, काकुली बहन, गीता बहन, प्रीति बहन, निम्मी बहन, उदय चौहान, डीएन सिंह पारस, उमेश सिंह, नीरज राय आदि कलाकारों ने नाटक का मंचन कर आमजनों को नशे के दुष्प्रभावों से बचाव करने को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया।
नशा जीवन में परिवार के उपर किस तरह अपना बुरा प्रभाव रखता है। परिवार और समाज के भविष्य को बर्बाद करता है। विषय पर विशेष रूप से एसएनएमएमसीएच के डॉक्टरों ने भी अपनी बातों को रखते हुए समाज को नशा की बर्बादी से बचने का संकल्प और शपथ लिया।
51 total views, 51 views today