प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय संरक्षण को ले रेलमंत्री को सौंपा ज्ञापन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र कुमार सिंह ने बीते 23 मई को बिहार दौरे पर आए केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर सारण जिला के हद में सोनपुर के एकमात्र डिग्री कॉलेज पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय को संरक्षित करने के लिए ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश प्रवक्ता सिंह ने रेलमंत्री वैष्णव से आग्रह किया कि अगर बहुत जरूरत हो तब ही रेलवे महाविद्यालय को जमीन सहित भवन बना कर दूसरे जगह स्थानांतरित करे, अन्यथा यथा स्थिति बने रहने दे। मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि दिल्ली पहुंचकर वे अधिकारियों को निर्देश देकर यथासंभव मदद करेंगे।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सिंह द्वारा दिए गए ज्ञापन में रेल मंत्री से आग्रह के साथ- साथ उन्हें यह भी सूचित किया गया है कि पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय आज की तारीख में रेलवे के जमीन में स्थित है। जहां इन्टरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं कॉमर्स) तथा स्नातक के लगभग सभी विषयों की पढ़ाई होती है। यहां लगभग तीन हजार छात्र -छात्रा पढ़ाई करते हैं। जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा से संबद्ध कॉलेजों में पूर्वोत्तर महाविद्यालय भी एक महत्वपूर्ण महाविद्यालय है।

सोनपुर नगर, दियारा एवं नयागांव के छात्र – छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए यह एक मात्र डिग्री कॉलेज हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा स्थापित इस कॉलेज को कई बार खाली कराने का नोटिस दिया जा चुका है। परन्तु जनहित एवं छात्र हित को देखते हुए, स्थान और छात्र छात्राओं के पठन -पाठन के लिए जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण अभी तक यह कॉलेज पूर्व स्थान पर ही चलाया जा रहा है।

हाल ही में रेलवे प्रशासन द्वारा जिला न्यायालय के माध्यम से महाविद्यालय को खाली करने का आदेश पारित करवाया गया है, जिसके खिलाफ छात्र हित और जनहित को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर किया है।

भाजपा प्रवक्ता ने रेल मंत्री से कहा है कि रेलवे प्रशासन द्वारा कॉलेज के लिए अन्यत्र जगह मुहैया कराने की बात कही गई है। परन्तु अभी तक कोई उचित स्थान प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए छात्र हित एवं उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर महाविद्यालय को संरक्षित की जाए। क्योंकि सोनपुर का आम जनमानस मंत्री की तरफ उम्मीद भारी निगाहों से देख रहा है।

 41 total views,  41 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *