डीआईजी, एसएसपी एवं ग्रामीण एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव के एक चिमनी भट्ठा के निकट एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रेप कर उसकी हत्या कर दी गयी। इस मामले में पांच आरोपी अभियुक्त बनाए गए हैं, जिनमें तीन नाबालिग शामिल है।
इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही सारण के डीआईजी, एसएसपी एवं ग्रामीण एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटना को अंजाम देनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है। सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जायेगी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना का रहस्योद्घाटन 24 मई को हुई, जब जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव के चिमनी भट्टा के समीप एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना कारित कर उनकी हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम द्वारा की जा रही है।
इस संबंध में मृत बच्ची के परिजन के फर्द बयान के आधार पर जलालपुर थाना में कांड क्रमांक-98/25 दर्ज किया गया है। घटना कारित करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार एवं तीन विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है।
इसी क्रम में सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार, सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। कहा गया कि दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवायी जायेगी। मामले में अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
61 total views, 61 views today