साभार/ ठाणे। ठाणे शहर की चार विधानसभा सीटों के लिए शिवसेना (Shivsen) की तरफ से 9 लोग दावेदारी जता रहे हैं। हाल ही में इन लोगों का मातोश्री में इंटरव्यू लिया गया। ठाणे की महापौर मीनाक्षी शिंदे ने भी विधायक बनने की इच्छा जताई है। मीनाक्षी शिंदे ठाणे शहर स्थित ओवला माजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से टिकट पाने की इच्छुक हैं। फिलहाल यहां से प्रताप सरनाईक शिवसेना के विधायक हैं।
ओवला माजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ठाणे घोड़बंदर रोड से लेकर मीरारोड-भाईंदर तक का क्षेत्र आता है। शिंदे के अलावा नगरसेवक नरेश मणेरा तथा मनपा में शिवसेना गट नेता दिलीप बारटक्के ने भी इसी विधानसभा सीट से टिकट मांगा है। पार्टी में राजनीतिक वजन, क्षेत्र में प्रभाव तथा चुनाव लड़ने के लिए लगने वाले अन्य कई महत्वपूर्ण कारकों को देखते हुए यहां से प्रताप सरनाईक की उम्मीदवारी पक्की मानी जा है।
ठाणे की महत्वपूर्ण कोपरी पाचपाखाडी सीट से वर्तमान में राज्य के एमएसआरडीसी मिनिस्टर, जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे विधायक हैं और उनके सामने किसी दूसरे ने यहां से टिकट की इच्छा नहीं जताई है। इसलिए यहां से उनकी उम्मीदवारी पक्की है। ठाणे शहर सीट भाजपा के पास है और वर्तमान में संजय केलकर विधायक है। शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन में यह सीट पुन: भाजपा को मिल सकती है। साल 2014 में केलकर ने शिवसेना के रवींद्र फाटक को हराया था।
हालांकि अभी तक गठबंधन टूटने का कोई संकेत शिवसेना की तरफ से नहीं है, लेकिन अगर गठबंधन नहीं होता है तो यहां से रवींद्र फाटक, नरेश म्हस्के और एनसीपी से शिवसेना में आए संजय भोईर में से कोई एक शिवसेना उम्मीदवार हो सकता है। इस सीट के लिए तीनों ने इंटरव्यू दिया है।
कलवा-मुंब्रा सीट से एनसीपी के जितेंद्र अह्वाड विधायक हैं। शिवसेना की तरफ से नगरसेवक राजेंद्र साप्ते, पूर्व नगरसेवक सुधीर भगत और प्रदीप जंगम ने अह्वाड को टक्कर देने की इच्छा दिखाई है। ऐसे में देखना होगा कि शिवसेना मुंब्रा में एनसीपी के किले को ध्वस्त करने के लिए लिए किसे मैदान में उतारेगी।
453 total views, 2 views today