दिल्ली व् पटना की युवतियों ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश-ब्लडमैन सलूजा

स्व. ऋषिकेश नारायण सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। समाजसेवी स्वर्गीय ऋषिकेश नारायण सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर 23 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार शिवम शिल्प कला केंद्र द्वारा बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अवध बैंक्वेट हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन को ह्यूमैनिटी सेवियर्स के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विश्व रिकार्ड धारक ब्लडमैन हरबंश सिंह सलूजा ने बताया कि यह शिविर मुख्य रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें समाज के कई युवक -युवतियों ने पहली बार रक्तदान किया है। कहा न शिविर में मुख्य रूप से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान मे हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। ब्लडमैन सलूजा ने कहा कि शिविर में दिल्ली व् पटना की युवतियों ने यहां आकर रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया है। कहा कि रक्तदान – महादान की भावना से प्रेरित यह शिविर समाज के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ है।

शिवम शिल्प कला केंद्र की अध्यक्षा मधु सिंह ने कहा कि रक्तदान ही एक ऐसा दान है, जिससे रक्त प्राप्त वालों को तो जीवन दान मिलता ही है, साथ ही रक्त दान करने वालों को भी कई तरह के फायदे होते हैं। कहा कि रक्तदान का मुख्य उद्देश्य बोकारो जिला में रक्त की कमी ना हो सके। ह्यूमैनिटी सेवियर्स के संस्थापक अध्यक्ष ब्लड मैन हरबंश सिंह सलूजा ने बताया कि कार्यक्रम में पटना से युवा डोनर स्निग्धा साक्षी और प्रगति एवं दिल्ली से आशिका युवरानी ने रक्तदान कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो विशेष रूप से प्रशंसा योग्य रही।

ज्ञात हो कि ऋषिकेश नारायण सिंह की धर्मपत्नी मनोरमा देवी सबकी प्रेरणा श्रोत बनकर सामने आ रही है। डॉ शिव नारायण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आगे भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित होता रहे।

मौके पर युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष रवि सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में जागरूकता की कमी के कारण समाज द्वारा रक्तदान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आम जनों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा आसपड़ोस को भी इसके लिए प्रेरित करें।

शिविर के सफल आयोजन में शिवम कला केंद्र अध्यक्ष मधु सिंह, जमशेदपुर संस्था की ममता सिंह, फुसरो के सदस्य रिशव कुमार सिंह, मोहित सैनी, प्रिया अमित, समर, अलिंदर कुमार सिंह, लक्ष्मी सिंह, निवर्तमान पार्षद भरत वर्मा, पिंकू गुप्ता, ह्यूमैनिटी सेवियर्स के ब्लडमैन हरबंश सिंह सलूजा, जयप्रकाश सिंह, प्रवीण कुमार, रेड क्रॉस ब्लड बैंक बोकारो के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। संस्था की अध्यक्षा मधु सिंह, मोहित सैनी एवं हरबंश सिंह सलूजा ने संयुक्त रूप से सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।

 70 total views,  70 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *