अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना सम्बल (समाज कल्याण विभाग) के द्वारा 22 मई को सारण जिला मुख्यालय बुनियाद केंद्र सदर छपरा में 15 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार बैट्री चालित ट्राइसाइकिल के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्क्रीनिंग समिति की बीते 13 मार्च की बैठक में कुल 71 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसमें से 14 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल बीते 15 मई को सारण जिला के हद में बुनियाद केंद्र दिघवारा (सोनपुर) में वितरण किया गया। वहीं 17 मई को बुनियाद केंद्र मढ़ौरा में 5 तथा 22 मई को बुनियाद केंद्र सदर छपरा में 15 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।
49 total views, 49 views today