प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह (झारखंड)। गिरिडीह जिला के हद में पीरटांड प्रखंड के हरलाडीह ओपी क्षेत्र में 21 मई की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय किशोर प्रशांत कुमार की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रशांत मॉर्निंग वॉक पर था, तभी चिरकी-राजगंज मुख्य मार्ग पर बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घायल प्रशांत को परिजन धनबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में दिनभर अवैध बालू लोड ट्रैक्टर चलाया जाता हैं, जिन्हें नाबालिग या नशे में धुत चालक चलाते हैं। ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार स्थानीय पुलिस की लापरवाही से ऐसे हादसे हो रहे हैं। कहा कि अब सहन नहीं किया जाएगा।
घटना की सूचना पाकर पीरटांड़ के अंचलाधिकारी (सीओ) गिरजानन्द किस्कू मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि अवैध बालू तस्करी पर रोक लगाई जाएगी और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। प्रशासन की पहल के बाद लगभग 3 घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया।
68 total views, 8 views today