एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी सेंट्रल हॉस्पिटल में 21 मई को चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन विवेकानंद हॉस्पिटल दुर्गापुर एवं अर्पिता महिला मंडल (ढ़ोरी महिला मंडल) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
आयोजित शिविर में 105 मरीजों के हड्डियों की घनता (बोन डेंसिटी) जाँच और 105 मरीजों का शुगर एवं रक्तचाप जाँच की गई। ह्दय संबंधी समस्याओं पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रारंभिक लक्षण, जीवन शैली में सुधार एवं रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला गया।
शिविर का उद्घाटन ढ़ोरी जीएम रंजय सिंहा की धर्मपत्नी एवं महिला समिति की अध्यक्षा रूपा सिन्हा एवं डॉ डी. रॉय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कुल 50 व्यक्तियों (स्वयंसेवकों सहित) को स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट, नाश्ते का पैकेट और पानी की बोतल वितरण की गई।
शिविर की सफलता में चिकित्सा एवं प्रशासनिक टीमों का सक्रिय योगदान रहा। प्रतिभागी इस प्रकार रहे सेंट्रल हॉस्पिटल ढ़ोरी के सीएमओ डॉ संजय सिन्हा, डॉ पुनीत गुप्ता, विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन माला कुमारी, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी एवं स्वयंसेवक, विवेकानंद हॉस्पिटल दुर्गापुर से डॉ डी. रॉय, डॉ एस. डी. सन्याल, डॉ एन. चट्टोपाध्याय, डॉ साजल कुमार शर्मा, डॉ अमित बनर्जी। यह शिविर समुदाय में रोग प्रतिरोधक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार-प्रसार तथा स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सफल प्रयास रहा। इस अवसर पर महिला समिति के पूजा मोहंती, श्वेता गुप्ता आदि सैकड़ो महिला-पुरुष शामिल हुए।
39 total views, 39 views today