नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है। इंडियन फिल्म फेडरेशन ने शनिवार को इस बात की घोषणा की थी कि ‘गली बॉय’ (Gully Boy) ऑस्कर के लिए नामित हुई है।
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का फिल्म ‘गली बॉय’ (Gully Boy) को अगले साल फरवरी में होने वाले इस प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को इसी साल फरवरी में पूरे देश में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के अलावा विजय राज, कल्कि कोचिन, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, विजय वर्मा और अमृता सुभाष ने भी अहम भूमिका निभाई है।
497 total views, 2 views today